LORD VISHNU LAXMI

LORD VISHNU LAXMI

Wednesday, April 24, 2013

घर पर अचानक आए मुसीबत तो हनुमानजी के सामने इस मंत्र से लगा दें दीपक

श्रीहनुमान रुद्र के ग्यारहवें अवतार माने गए हैं। रुद्र यानी दु:खों का नाश करने वाले देवता। शिव का यह रूप कल्याणकारी माना गया है। शास्त्र भी कहते हैं कि शिव ही परब्रह्म है, जो अलग-अलग रूपों में जगत की रचना, पालन और संहार शक्तियों का नियंत्रण करते हैं । 
 शिव के प्रति इस भाव व आस्था से ही श्रीहनुमान की पूजा भी दोष, कष्ट, बाधाओं व घर-परिवार पर अचानक आए संकट को टालने वाली मानी गई है। 
 ऐसी ही मंगल की कामना से चैत्र शुक्ल पूर्णिमा यानी हनुमान जयंती के अलावा परिवार, काम या कारोबार पर अचानक आए संकट को टालने के लिए हनुमान पूजा के लिए यहां बताया जा रहा अचूक उपाय अपनाए एक ऐसा, जो न केवल आसान है, बल्कि संकटमोचक भी है। यह उपाय है - तेल का दीप लगाकर मंत्र विशेष का ध्यान
श्रीहनुमानजी की पूजा सिंदूर, अक्षत, फूल अर्पित करें और धूप व दीप से पूजा करें। 
 
- पूजा में सरसों या तिल के तेल का दीप लगाएं। दीपक लगाते वक्त यह दीप मंत्र बोलें - 
 
साज्यं च वर्तिसं युक्त वह्निना योजितं मया। 
 
दीपं गृहन्तु देवेशास्त्रैलौक्यतिमिरापहम्।। 
 
- दीप लगाने के बाद इस हनुमान मंत्र का यथाशक्ति जप करने के बाद इस दीप से आरती करें - 
 
ऊँ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट् 
 
- आरती के बाद मंत्र जप, पूजा या आरती में हुई गलती के लिए क्षमा मांगे और अनिष्ट शांति की कामना करें।
 

Tuesday, April 23, 2013

वर्तमान समय में विवाह आसानी से नहीं हो पाता। कभी लड़की अच्छी नहीं मिलती तो कभी लड़का ठीक नहीं लगता। आपका विवाह कब होगा? इस प्रश्न का उत्तर आप श्रीहनुमान ज्योतिष यंत्र से जान सकते हैं। इस यंत्र के उपयोग की विधि जानने के लिए इस आर्टिकल के पहले फोटो पर क्लिक करें।
1- दक्षिण दिशा में विवाह का योग है लेकिन अभी देरी है।
2- शीघ्र ही आपकी मनोकामना पूरी होगी।
3- विवाह में बाधाएं आएंगी।
4- शिव-गौरी का पूजन करें तथा मंगलस्त्रोत का पाठ करें।
5- दो वर्ष के बाद विवाह का योग है।
6- अभी विवाह में अड़चने हैं।
7- शीघ्र ही विवाह होगा।
कभी-कभी रोग इंसान को इतना परेशान कर देते हैं कि वह अपने आप को असहाय समझने लगता है। यदि आप भी किसी रोग से पीडि़त हैं और यह जानना चाहते हैं कि इस रोग से आपको कब मुक्ति मिलेगी तो श्रीहनुमान ज्योतिष यंत्र से आप इस प्रश्न का उत्तर पा सकते हैं। यंत्र के उपयोग की विधि जानने के लिए इस आर्टिकल के पहले फोटो पर क्लिक करें
1- रोग का उपाय करें, लाभ मिलेगा।
2- भक्ति में ही शक्ति है, इष्टदेव की भक्ति एवं उपासना करें। रोग से मुक्ति मिलेगी।
3- रोग गंभीर है, भारी परेशानी रहेगी।
4- अभी स्वस्थ होने में कम से कम छ: माह लगेंगे।
5- उपचार में परिवर्तन करें, शीघ्र लाभ मिलेगा।
6- दूसरे स्थान पर जाएं, जलवायु बदलने से लाभ मिलेगा।
7- प्रारब्ध का फल है। मुक्ति मिलना कठिन है।

Sunday, April 21, 2013

हर रोज यह लक्ष्मी मंत्र बोलने से दूर रहते हैं पैसे व नौकरी के संकट

हिन्दू धर्म में महालक्ष्मी सुख और ऐश्वर्य की देवी मानी गई है। इनकी उपासना और प्रसन्नता से धन ही नहीं धन पाने के कई रास्ते खुल जाते हैं। घर-परिवार रोगमुक्त, समृद्ध और खुशहाल हो जाता है। 
धन और काम की कमी दूर करने के लिए ही यहां बताया जा रहा है एकादशी, पूर्णिमा के अलावा हर रोज भी किए जाने वाला महालक्ष्मी मंत्र और पूजा का सरल उपाय, जिससे जीवन में धन और रोजगार का अभाव कभी नहीं सताएगा
- हर सुबह, खासतौर एकादशी, पूर्णिमा व शुक्रवार की शाम को भी स्नान कर घर या देवी मंदिर में महालक्ष्मी की पूजा करें। 
- पूजा में माता लक्ष्मी को लाल सामग्रियों का विशेष तौर पर चढ़ाएं, जिनमें लाल गंध, लाल अक्षत, लाल वस्त्र, लाल फूल प्रमुख है। खीर या मौसमी फलों में अनार का भोग लगाएं। 
- पूजा के बाद महालक्ष्मी का नीचे लिखे मंत्र से आवाहन व जप आर्थिक संकटों से रक्षा की कामना के साथ करें -
 विष्णुप्रिये नमोस्तुभ्यं नमोस्तुभ्यं जगद्वते
आर्तहंत्री नमोस्तुभ्यं समृद्धं कुरु में सदा। 
नमो नमोस्तु महामाये श्रीपीठे सुर पूजिते
शंखचक्रगदाहस्ते महालक्ष्मी: नमोस्तुते।
- आवाहन मंत्र के बाद इस मंत्र का यथाशक्ति एकाग्रता से जप करें - 
 
ऊँ श्रीं श्रियै नम: 
 
- पूजा के बाद माता की घी के दीप से आरती करें। पूजा, मंत्र जप और आरती में हुई गलती के लिये क्षमा मांगे। प्रसाद जरूर ग्रहण करें। 

Saturday, April 13, 2013

दुर्गासप्तशती के किस जादुई मंत्र से होता है कौन सा काम?

ज़िंदगी में वक्त गुजरने के साथ जिम्मेदारियां भी बढ़ती है, इस बात को गंभीरता से समझ कर्तव्यों को पूरा करना आसान बनाया जा सकता है। ऐसा करना पक्के इरादों व आत्मनिर्भरता की भावना से ही संभव है। शास्त्रों की सीखों पर भी व्यावहारिक नजरिए से गौर करें तो हर इंसान पर यह बात लागू होती है कि उम्र के एक पड़ाव पर परिवार हो या कार्यक्षेत्र हर जगह पैर जमाकर ही सुखी व सफल जीवन सुनिश्चित किया जा सकता है। वहीं, धार्मिक परंपराओं में ऐसी मानसिक शक्ति बटोरने के लिए खासतौर पर दुर्गासप्तशती के मंगलकारी मंत्रों को बोलना बड़ा ही अचूक उपाय बताया गया है। ये मंत्र सुख-समृद्धि के साथ सौभाग्य बरसाने वाले भी माने गए हैं।अगर आप भी पैसों की जरूरत को पूरी करना चाहते हैं, घर-परिवार में खुशहाली चाहते हैं या फिर कार्यक्षेत्र में तरक्की चाहते हैं तो अगली तस्वीरों पर क्लिक कर जानिए दुर्गासप्तशती के ऐसे ही 5 चमत्कारी मंत्र व देवी पूजा का आसान तरीका -सुबह-शाम स्नान के बाद लाल वस्त्र पर विराजित देवी लक्ष्मी या दुर्गा की तस्वीर पर कुंकुम, अक्षत, लाल फूल अर्पित करें। माता को गाय के घी से बने पकवानों का भोग लगाएं। धूप व दीप जलाकर अगली तस्वीरों के साथ बताए जा रहे मंत्रों का स्मरण करें हाथ में लाल फूल व अक्षत लेकर करें। मंत्र जप कम से कम 108 बार करना भी बहुत शुभ होता है। जानिए किस विशेष इच्छा के लिए कौन सा मंत्र चमत्कारी सिद्ध होगा -भाग्य बाधा दूर करने व सौभाग्य की कामना से इस मंत्र का स्मरण करें-
देहि सौभाग्य आरोग्यं देहि में परमं सुखम्।
रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषोजहि।।
अभाव, दरिद्रता या दुःख दूर करने के लिए नीचे लिखा मंत्र बोलें -
 दुर्गे स्मृता हरसि भीतिशेषजन्तोः स्वस्थैः स्मृता मतिमतीव शुभां ददासि।
दारिद्रयःखभयहारिणि का त्वदन्या सर्वोपकारकरणाय सदार्दचित्ता।
हर सुख व खुशहाली पाने के लिए इस मंत्र का स्मरण करें-
ॐ सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके।
शरण्ये त्रयम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते।।

Friday, April 12, 2013

 नवरात्रि शुरू, जानिए वो उपाय जो पूरी करेंगे आपकी हर इच्छा

अचानक धन लाभ के लिए टोटका
- नवरात्रि के दौरान किसी भी दिन सभी कार्यों से निवृत्त होकर उत्तर दिशा की ओर मुख करके पीले आसन पर बैठ जाएं। अपने सामने तेल के 9 दीपक जला लें। ये दीपक साधनाकाल तक जलते रहने चाहिए। दीपक के सामने लाल चावल की एक ढेरी बनाएं फिर उस पर एक श्रीयंत्र रखकर उसका कुंकुम, फूल, धूप, तथा दीप से पूजन करें। उसके बाद एक प्लेट पर स्वस्तिक बनाकर उसे अपने सामने रखकर उसका पूजन करें। श्रीयंत्र को अपने पूजा स्थल पर स्थापित कर लें और शेष सामग्री को नदी में प्रवाहित कर दें। इस प्रयोग से आपको अचानक धन लाभ होगा।
शीघ्र विवाह के लिए उपाय
- नवरात्रि में शिव-पार्वती का एक चित्र अपने पूजास्थल में रखें और उनकी पूजा-अर्चना करने के पश्चात नीचे लिखे मंत्र का 3, 5 अथवा 10 माला जप करें। जप के पश्चात भगवान शिव से विवाह में आ रही बाधाओं को दूर करने की प्रार्थना करें-मंत्र
ऊँ शं शंकराय सकल-जन्मार्जित-पाप-विध्वंसनाय,
पुरुषार्थ-चतुष्टय-लाभाय च पतिं मे देहि कुरु कुरु स्वाहा।।
 

Saturday, April 6, 2013

जब करेंगे ये 7 काम तो मानेंगे भगवान श्रीगणेश हैं चमत्कारी

भगवान गणेश सभी दु:खों को दूर करने वाले हैं। प्रसन्न होने पर श्रीगणेश भक्तों की सभी मन्नतें पूरी करते हैं। किसी भी शुभ कार्य से पहले भगवान श्रीगणेश की ही पूजा होती है। तंत्र शास्त्र के अनुसार अलग-अलग कामनाओं को पूरा करने के लिए भगवान गणेश के विभिन्न उपाय किए जाते हैं।
ये उपाय यदि बुधवार या चतुर्थी तिथि को किए जाएं तो और भी जल्दी फल प्राप्त होते हैं1- अगर आपके जीवन में बहुत परेशानियां हैं और कम नहीं हो रही है तो आप बुधवार के दिन किसी हाथी को हरा चारा खिलाएं और गणेश मंदिर जाकर भगवान श्रीगणेश से परेशानियों का निदान करने के लिए प्रार्थना करें। इससे आपके जीवन की परेशानियां कुछ ही दिनों में दूर हो जाएंगी।2- बुधवार के दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद एक कांसे की थाली लें और उस पर चंदन से ऊँ गं गणपतयै नम: लिखें। इसके बाद इस थाली में पांच बूंदी के लड्डू रखें व समीप स्थित किसी गणेश मंदिर में दान कर आएं। इस उपाय से अचानक धन धन लाभ होने की संभावना बढ़ जाएगी।4- बुधवार के दिन सुबह स्नान अदि करने के बाद समीप स्थित किसी गणेश मंदिर जाएं और भगवान श्रीगणेश को 21 गुड़ की ढेली के साथ दूर्वा रखकर चढ़ाएं। इस उपाय को करने से भगवान श्रीगणेश भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं। ये बहुत ही चमत्कारी उपाय है।5- अगर आपको धन की इच्छा है तो इसके लिए आप बुधवार या चतुर्थी तिथि के दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद भगवान श्रीगणेश को शुद्ध घी और गुड़ का भोग लगाएं।
थोड़ी देर बाद घी व गुड़ गाय को खिला दें। ये उपाय करने से धन संबंधी समस्या का निदान हो जाता है।6- शास्त्रों में भगवान श्रीगणेश का अभिषेक करने का विधान भी बताया गया है। बुधवार के दिन भगवान श्रीगणेश का अभिषेक करने से विशेष लाभ होता है।
यह अभिषेक शुद्ध पानी से करें। साथ में गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ भी करें। बाद में मावे का लड्डुओं का भोग लगाकर सभी में बांट दें।7- इस दिन किसी गणेश मंदिर जाएं और दर्शन करने के बाद नि:शक्तों को यथासंभव दान करें। दान से पुण्य की प्राप्ति होती है और भगवान श्रीगणेश भी अपने भक्तों पर प्रसन्न होते हैं।

Tuesday, April 2, 2013

ये है प्रमोशन का अचूक व छोटा उपाय, बुधवार को जरुर करें




      

हर नौकरीपेशा इंसान चाहता है कि उसका प्रमोशन हो। इसके लिए वह काफी प्रयास भी करता है लेकिन कई बार यह प्रयास विफल हो जाते हैं और प्रमोशन नहीं मिल पाता। यदि आप भी प्रमोशन पाना चाहते हैं तो प्रत्येक बुधवार को नीचे लिखा उपाय करें। इस उपाय से जल्दी ही आपका प्रमोशन हो जाएगा।
उपाय
बुधवार के दिन सुबह उठकर नित्य कर्म करने के बाद पीले रंग के श्रीगणेश भगवान की पूजा करें। पूजन में श्रीगणेश को हल्दी की पांच गठान श्री गणाधिपतये नम: मंत्र का उच्चारण करते हुए चढ़ाएं इसके बाद 108 दूर्वा पर गीली हल्दी लगाकर श्री गजवकत्रम नमो नम: का जप करके चढ़ाएं। यह उपाय प्रति बुधवार को करने से प्रमोशन होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।