LORD VISHNU LAXMI

LORD VISHNU LAXMI

Thursday, May 23, 2013

हनुमानचालीसा की इन 2 चौपाइयों का फौरन होता है असर, नहीं टिकती परेशानी

श्रीहनुमान भक्ति के लिए सबसे असरदार व लोकप्रिय स्तुति श्रीहनुमान चालीसा है। गोस्वामी तुलसीदास द्वारा लिखी श्रीहनुमान चालीसा हर चौपाई सारे दु:ख व बाधाओं को जड़ से उखाड़ फेंकने में बेहद अचूक मानी गई है। यही वजह है कि धर्म आस्था से ये चौपाइयां देव मंत्रों की तरह ही स्मरणीय व संकटनाशक हैं। 
वैसे तो श्रीहनुमान चालीसा की 40 चौपाइयां ही चमत्कारी मानी जाती हैं, पर इनमें से 2 खास चौपाइयां श्रीहनुमान भक्ति से कार्य विशेष में सफलता या किसी भी अनहोनी के वक्त हर भय, संशय, संकट और चिंताओं को फौरन कामयाब व खुशहाल बनाने की चाहत पूरी करती हैं।
श्रीहनुमान चालीसा की 36 व 37वीं चौपाइयां वैशाख माह के विष्णु भक्ति के काल में भी मंगलकारी होगी। क्योंकि श्रीहनुमान, रामदूत पुकारे जाते हैं  और श्रीराम भगवान विष्णु के ही अवतार माने गए हैं। यही नहीं, हर रोज काम पर जाते वक्त भी बोलें तो मन ही मन बोलें तो दिन अच्छा गुजरता है। तस्वीरों के साथ जानिए ये चौपाइयां -
 
संकट कटै-मिटे सब पीरा। जौ सुमिरै हनुमत बलबीरा। 
जै जै जै हनुमान गौसाईं। कृपा करहु गुरु देव की नाईं।। 
 
- यथासंभव वक्त निकाल इन चौपाइयों के स्मरण से पहले श्रीहनुमान की सिंदूर लगाकर पूजा के बाद नारियल व गुड़-चने का भोग लगाएं। धूप व दीप से आरती करें। 

No comments:

Post a Comment