LORD VISHNU LAXMI

LORD VISHNU LAXMI

Sunday, March 24, 2013


धन के अभाव में जीवन बेकार ही लगता है।
कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो धन प्राप्ति के लिए अथक प्रयास करते हैं लेकिन फिर भी लक्ष्मी उनके पास ठहरती नहीं है। ऐसे लोग सदैव धन के अभाव के कारण परेशानी में ही जीवन व्यतीत करते हैं।-
होली के अवसर पर यदि कुछ खास प्रयोग किए जाएं तो दरिद्रता हमेशा के लिए समाप्त हो जाती है तथा व्यक्ति के जीवन में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती। इन उपायों के बारे में जानने के लिए अगली स्लाइडस पर क्लिक करें-1- हत्था जोड़ी एक जड़ है। होली के पूर्व इसको प्राप्त कर होली के दिन शुद्ध जल से धोकर इसकी पूजा करें। इसके बाद इसे तिल्ली के तेल में डूबोकर रख दें।
दो हफ्ते बाद निकालकर गायत्री मंत्र से पूजने के बाद इलायची तथा तुलसी के पत्तों के साथ एक चांदी की डिब्बी में रख दें। इससे धन लाभ होता है।
हत्था जोड़ी को इस मंत्र से सिद्ध करें-
ऊँ किलि किलि स्वाहा।------3-होली की रात को ऊँ महालक्ष्म्यै नम: मंत्र का ग्यारह हजार बार जप करने से बेरोजगारी दूर होती है तथा व्यापार में लाभ होता है।----4- होली की रात सात कौडिय़ां व एक लघु शंख को मसूर की दाल की ढेरी पर स्थापित कर पूर्व दिशा में मुंह रख कर बैठ जाएं। अब मूंगे की माला से निम्न मंत्र का जप करें।
पांच माला जप होने पर समस्त सामग्री को किसी निर्जन स्थान पर गड्ढा खोदकर दबा दें। आपकी गरीबी दूर हो जाएगी।
मंत्र
ऊँ गं गणपतये नम:

No comments:

Post a Comment