LORD VISHNU LAXMI

LORD VISHNU LAXMI

Monday, June 29, 2015

Lucky Remedies

धन प्राप्ति के उपाय
  • घर में श्री यन्त्र की स्थापना करे व हर रोज उसकी पूजा करे
  • लक्ष्मी जी की फोटो की पूजा करे जिसमे लक्ष्मी जी गरुड़ पे बैठी हो व विष्णु जी के साथ हो
  • घर में हर रोज झाड़ू अवश्य लगाये , घर के मालिक को अपने साथ से झाड़ू लगानी चाहिए
  • घर में संध्या दीपक जरूर जलाये
  • चतुर्थी , नवमी व दशमी को लक्ष्मी पूजा ना करे , इन तिथियों को कोई दान भी ना करे
  • अपनी कमाई का कुछ हिस्सा दान जरूर करे – (परिंदे , कुत्ते , गाये , गरीब, संकट में फसा कोई आदमी , रोगी – दान इनमे से किसी को करे)
  • घर में तुलसी का पौधा अवश्य लगाये
  • कभी भी राहु काल में धन से सम्बंधित कोई रिस्क ना ले
  • घर से २५ फ़ीट की दुरी के अंदर घर से ऊँचा कोई पेड़ नहीं होना चाहिए

नौकरी  इंटरव्यू (साक्षात्कार ) में सफलता
  • किसी नौकरी (जॉब) के इंटरव्यू पे जाते समय अपनी जेब में धतूरे के बीज लेकर जाए इससे आपका आत्म विश्वास बढ़ेगा व इंटरव्यू में सफलता मिलेगी

घर में बीमारी
  • घर में सुबह और शाम को गाय के शुध घी में जटमासी व केसर मिलाकर दिया जलाये घर से बीमारी भागने लगेगी
  • अगर घर में कोई काफी दिनों से बीमार है व दवाइया भी असर नहीं कर रही तो एक लोटे में पानी भरकर उसमे केसर डालकर बीमार के सिराने रखे ।
    दवाइया हमेशा छुपा कर रखे ताकि कोई उनको देख न पाये । अगर दवाइया सबको दिखती रहेगी तो रोगी जल्दी सही नहीं होगा ।

भाग्य साथ नहीं दे रहा 
  • एक मुठी चने की दाल को किसी नदी में बहाये
  • अपने सभी सर्टिफिकेट्स को घर की दक्षिणी  (साउथ) दिशा में रखे व ध्यान रखे की साउथ में हमेशा रोशनी  रहे
  • किसी काम में सफलता लेने के लिए –  शहद लगी रोटी गाय को खिलाये , किसी बुजुर्ग महिला की सेवा करे

बच्चो का पढाई में मन नहीं लगना 
  • सवा मीटर सुन्दर सा पीला  कपडा लेकर उसमे २ किलो चने की दाल बाँध कर किसी श्री विष्णु जी के मंदिर या श्री नारायण लक्ष्मी के मंदिर में दान करे और ऐसा आप ५ शनिवार करे
 बच्चो का नींद में डरना
  • बच्चो के सिराने लाल प्याज रख दे बच्चा नींद में नहीं डरेगा

घर के पास टोने-टोटके का सामान मिलना 
  • टोने -टोटके के सामान पर लाल प्याज का रास निचोड़ दे उसका कोई बुरा प्रभाव नहीं होगा

Lucky Remedies

घर में कलह
  • रसोई में सुबह और शाम को गाय के शुध घी का दिया जलाये कलह दूर हो जायेगी व घर में प्यार / शांति का माहोल बनेगा
  • ताम्बे के लोटे में जल भरे , उसके ऊपर एक नारियल रखे अब इस लोटे को अपने डाइनिंग टेबल पर रखे । ख़राब नारियल व् पानी न होने दे उनको समय पे बदलते रहे  । ऐसा लगातार करने से आपके में लड़ाई झगड़े होने बंद हो जायेगे
  • घर में मनी प्लांट व तुलसी का पौधा लगाये
  • तुलसी के पोधे में एक बून्द शहद की डाले इससे पित्तरदोष हटेगा , गृह कलह धीरे धीरे कम   होगी व  घर में शांति आएगी
  • स्फटिक का मेंढक , शिवलिंग घर में रखने से घर में शांति आएगी , घर के सदस्यों का  आपसी तनाव काम होगा
  • घर में पड़े फटे हुए जूते व चप्पल घर से बाहर फेंक दे , गृह कलह में कमी आएगी
  • घर में खाना बनाते समय पहली रोटी गाय के लिए , दूसरी रोटी कुत्ते के लिए व  तीसरी रोटी परिंदो के लिए अलग से निकाल कर रखे । बाद में जाकर इन रोटियों को गाय , कुत्ते व  परिंदो को डाल दे ऐसा हर रोज करे । घर में निश्चित रूप से शांति का माहोल बनेगा
विवाह में देरी 
  • अगर मंगल दोष की वजह से विवाह में देरी हो रही है तो मंगलवार को लाल कपडे में मैसूर की दाल बांधकर जरूरत मंद को  दान में दे
  • अगर शनि दोष की वजह से विवाह में देरी हो रही है तो शनिवार को उड़द की दाल की कचौड़ी बनाकर , ऊपर से उसपे थोड़ा नमक लगाकर किसी कजरूरत मंद को खिलाये । ये उपाय सात शनिवार करे विवाह की अड़चने दूर होगी और विवाह जल्दी होगा
  • अगर आपका बैडरूम  घर की साउथ दिशा में है तो तुरंत बदल ले , वरना विवाह में देरी होगी
  • अगर आपका  घर की साउथ दिवार पर कोई घडी या कैलेंडर लगा है तो तुरंत हटा दे और किसी और दिवार पे लगा ले.

पत्नी/प्रेमिका के साथ जयादा अनबन/झगड़े
  • अगर आपके पत्नी या प्रेमिका के साथ जरुरत से जयादा अनबन/झगड़े रहते है तो शुक्र वार के दिन नमक खाना छोड़ दे
  • अपने ईस्टदेव की शुक्र वार के दिन पूजा करे इससे आपस में प्यार बढ़ेगा
  • वीरवार के दिन मंदिर में पीले कपडे का दान करे पत्नी /प्रेमिका से अनबन दूर होगी । ऐसा कम से काम ७ वीरवार करे

Wednesday, July 30, 2014

फेंगशुई में क्यों माना गया है बैंबू को लकी पौधा, ये हैं इसकी बड़ी खासियत

 बांस एक बहुत उपयोगी हैं। इसका प्रयोग मकान, मकान की छतों, झोपडिय़ों व दीवारों के निर्माण में होता है। इससे चटाइयां और टोकरियां भी बनाई जाती हैं। जापान में इसको भीतर से साफ कर पानी की पाइप के रूप में भी प्रयोग करते हैं। विश्व के कई देशों में इसका सब्जी के रूप में भी प्रयोग होता है। इसकी शाखाएं दवाइयां बनाने के काम भी आती हैं। बांस के पौधे में एक साथ कई बांस समुह में उगते हैं। खैर बांस के इन गुणों से तो हम सभी परिचित हैं, लेकिन आजकल एक स्पेशल बैंबू प्लांट भी बाजार में उपलब्ध है। जिसे लकी बैंबू कहा जाता है। फेंगशुई में इसे पॉजीटिव एनर्जी का प्रतीक माना गया है।
 बैंबू प्लांट की विशेषता- बैंबू को फेंगशुई में लकी माना गया है। दरअसल, बांस का पौधा शांति और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। यह परम ज्ञान का प्रतीक है। बांस का पौधा खोखला होता है। इसीलिए इसके माध्यम से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह पूरे घर में होता है। यदि किसी के बगीचे में बांस का पौधा बहुत अच्छे से फल-फूल रहा हो वह बहुत लकी होता है।बैंबू को घर व ऑफिस में लगाया जाता है। इस पौधे को सूरज की सीधी रोशनी की जरूरत नहीं पड़ती है।
इसे ज्यादा रखरखाव और देखभाल की भी जरूरत नहीं होती। पूरे साल में यह पौधा तीन-चार इंच ही बढ़ता है। यह पौधा नॉन टॉक्सिक है और बच्चों व पालतू जानवरों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। फेंगशुई मान्यता है कि ड्रेसीना सेडेंरियाना नामक यह पौधा घर में लगाने से बेड लक दूर होता है। वास्तु के अनुसार यह पौधा धातु, अग्नि, जल, पृथ्वी, आकाश, वायु और जंगल के तत्वों में संतुलन पैदा करता है।क्यों लगाया जाता है बैंबू- फेंगशुई लकी बैंबू उस स्थान की एनर्जी में संतुलन पैदा करता है। यह पौधा उस जगह रहने और काम करने वाले लोगों को तनाव से दूर रखता है।इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। फेंगशुई पद्धति के अनुसार यह पौधा घर में रहने वालों के लिए मूड बूस्टर का काम भी करता है, क्योंकि इसकी सकारात्मक ऊर्जा वातावरण को जीवंत बनाए रखती है।इसके तनों को बंडल में बांधने के लिए रेड रिबन का उपयोग किया जाता है, जो अग्नि तत्व के सकारात्मक रूप का प्रतिनिधित्व करता है। बाजार में यह पौधा अलग-अलग आकार में मौजूद है। बैंबू के प्लांट की कीमत उसकी उम्र के हिसाब से होती है। यह पौधा जितना पुराना होता है। उसकी कीमत उतनी ही ज्यादा होती है।जरूरत के अनुसार लगाएं बैंबू-बैंबू का सही प्रभाव प्राप्त हो, इसके लिए आवश्यकता अनुसार बैंबू स्टिक  लगाना चाहिए। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस तरह का लक चाहते हैं।दो बैंबू लगाने से लव लक बढ़ता है। वहीं तीन बैंबू स्टिक बुद्धि और खुशी में बढ़ोतरी करता है। आठ नंबर फेंगशुई में बहुत लकी माना जाता है। इसीलिए आठ स्टिक वाले बैंबू को वृद्धि का प्रतीक माना जाता है। नौ स्टिक वाले पौधे को गुड लक बढ़ाने वाला माना जाता है। दस स्टिक वाले पौधे को संपूर्णता और परफेक्शन का प्रतीक माना जाता है।
कहां रखें- घर या ऑफिस के पूर्वी भाग में ऑफिस डेस्क के पूर्वी हिस्से पर बैंबू प्लांट रखना शुभ माना जाता है। यदि आप धन में बढ़ोतरी चाहते हैं तो घर के वैल्थ एरिया यानी दक्षिण-पूर्वी कोने में बैंबू प्लांट लगाएं।

 


 

जानिए घर में फिश अक्वेरियम कहां रखें, ये हैं इसे रखने के फायदे

वास्तु से जुड़ी बहुत सी चीजें हैं, जो घर में सुख-शांति व उन्नति का प्रतीक बन चुकी हैं। इसलिए लोग आजकल घर में ऐसी कई चीजें रखते हैं जो वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी हैं। ये चीजें घर में सकारात्मक ऊर्जा को बनाए रखती हैं। फिश अक्वेरियम भी एक ऐसी ही वस्तु है। फेंगशुई की मानें तो मछलियों में ऐसी शक्तियां होती है, जो घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा को दूर करके सुख समृद्धि लाती है।
कहां रखें अक्वेरियम - फेंगशुई के अनुसार अक्वेरियम को पूर्व, उत्तर या उत्तर-पूर्व में रखना चाहिए। इसे शयनकक्ष या रसोईघर में नहीं रखना चाहिए। इन जगहों पर रखने से संपत्ति की हानि होती है। दांपत्य जीवन में आपसी प्रेम बनाए रखने के लिए इसे मुख्य द्वार के बाईं ओर रखें।
घर में अक्वेरियम रखने के लाभ- फेंगशुई के अनुसार अक्वेरियम में मछलियों की संख्या का बड़ा ही महत्व है। अक्वेरियम में कम से कम नौ मछलियां होनी चाहिए।आठ मछलियां लाल या सुनहरे रंग की होनी चाहिए, जबकि एक मछली काले रंग की। ज्योतिषशास्त्र में ग्रहों की संख्या नौ बताई गई है। यही कारण है कि फेंगशुई में नौ मछलियां अक्वेरियम में रखने की बात कही गई है।

- जब कभी कोई मछली मर जाए तो उसे अक्वेरियम से बाहर निकाल दें और उसकी जगह नई मछली लाकर रख दें। ध्यान रखें कि जिस रंग की मछली मरी हो उसी रंग की नई मछली लाएं।

- यह आपको संकट से बचाती है। यही कारण है कि वास्तु और फेंगशुई में अक्वेरियम यानी मछली घर रखने की सलाह दी गई है।

Saturday, April 19, 2014

                         ये हैं हनुमान चालीसा की पांच चौपाइयों के खास उपाय

भीम रूप धरि असुर संहारे।रामचंद्रजी के काज संवारे।।
जब आप शत्रुओं से परेशान हो जाएं और कोई रास्ता दिखाई न दे तो हनुमान चालीसा की इस चौपाई का विशेष जप करें। यदि एकाग्रता और भक्ति के साथ हनुमान चालीसा की सिर्फ इस पंक्ति का जप किया जाए तो शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है। श्रीराम की कृपा प्राप्त होती है।
इस पंक्ति का अर्थ यह है कि श्रीराम और रावण के बीच हुए युद्ध में हनुमानजी ने भीम रूप यानी विशाल रूप धारण किया था। इसी भीम रूप में असुरों-राक्षसों का संहार किया। श्रीराम के काम पूर्ण करने में हनुमानजी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। जिससे श्रीराम के सभी काम संवर गए।
लाय संजीवन लखन जियाये।श्रीरघुबीर हरषि उर लाये।।
इस पंक्ति का जप करने से भयंकर बीमारियों से भी मुक्ति मिल जाती है। यदि कोई व्यक्ति किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है और दवाओं का भी असर नहीं हो रहा है तो उसे भक्ति के साथ पूरी हनुमान चालीसा या सिर्फ इस पंक्ति का विशेष जप करना चाहिए। दवाओं का असर होना शुरू हो जाएगा, बीमारी धीरे-धीरे ठीक होने लगेगी।
इस चौपाई का अर्थ यह है कि रावण के पुत्र मेघनाद ने लक्ष्मण को मुर्छित कर दिया था। तब सभी की औषधियों से भी लक्ष्मण की चेतना लौट नहीं रही थी। तब हनुमानजी संजीवनी औषधि लेकर आए और लक्ष्मण के प्राण बचाए। हनुमानजी के इस चमत्कार से श्रीराम अतिप्रसन्न हुए।

ये हैं हनुमान चालीसा की पांच चौपाइयों के खास उपाय

कुछ खास चौपाइयां और उनके अर्थ। साथ ही जानिए किस चौपाई के जप से क्या होता है...
रामदूत अतुलित बलधामा।अंजनिपुत्र पवनसुत नामा।
यदि कोई व्यक्ति इस चौपाई का जप करता है तो उसे शारीरिक कमजोरियों से मुक्ति मिलती है। इस पंक्ति का अर्थ यह है कि हनुमानजी श्रीराम के दूत हैं और अतुलित बल के धाम हैं। यानी हनुमानजी परम शक्तिशाली हैं। इनकी माता का नाम अंजनी है, इसी वजह से इन्हें अंजनी पुत्र कहा जाता है। शास्त्रों के अनुसार हनुमानजी को पवन देव का पुत्र माना गया है और इसी वजह से इन्हें पवनसुत भी कहते हैं।
महाबीर बिक्रम बजरंगी।कुमति निवार सुमति के संगी।।
यदि कोई व्यक्ति हनुमान चालीसा की इस पंक्ति का जप करता है तो उसे सुबुद्धि प्राप्त होती है। इस पंक्ति का जप करने वाले लोगों के कुविचार नष्ट होते हैं और सुविचार बनने लगते हैं। बुराई से ध्यान हटता है और अच्छाई की ओर मन लगता है।इस पंक्ति का अर्थ यह है कि बजरंगबली महावीर हैं और हनुमानजी कुमति को निवारते हैं यानी कुमति को दूर करते हैं। बजरंग बली सुमति यानी अच्छे विचारों को बढ़ाते हैं।
बिद्यबान गुनी अति चातुर।
रामकाज करीबे को आतुर।।
यदि किसी व्यक्ति को विद्याधन चाहिए तो उसे इस पंक्ति का विशेष रूप से जप करना चाहिए। इस पंक्ति के जप से हमें विद्या और चतुराई प्राप्त होती है। इसके साथ ही हमारे हृदय में श्रीराम की भक्ति भी बढ़ती है।
इस चौपाई का अर्थ है कि हनुमानजी विद्यावान और गुणवान हैं। हनुमानजी बहुत चतुर भी हैं। वे सदैव ही श्रीराम सेवा करने के लिए तत्पर रहते हैं। जो भी व्यक्ति इस चौपाई का जप करता है, उसे हनुमानजी से विद्या, गुण, चतुराई के साथ ही, श्रीराम की भक्ति प्राप्त होती है।
 

Friday, January 17, 2014


जो लोग हस्ताक्षर करते समय नाम का पहला अक्षर थोड़ा बड़ा और पूरा उपनाम लिखते हैं वे अद्भुत प्रतिभा के धनी होते हैं। ऐसे लोग जीवन में सभी सुख-सुविधाएं प्राप्त करते हैं। ईश्वर में आस्था रखने वाले और धार्मिक कार्य करना इनका स्वभाव होता है। ऐसे लोगों का वैवाहिक जीवन भी सुखी होता है।
जिन लोगों के हस्ताक्षर एक जैसे लयबद्ध नहीं दिखाई देते हैं वे मानसिक रूप से अस्थिर होते होते हैं। इन्हें मानसिक कार्यों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 
जिन लोगों के हस्ताक्षर सामान्य रूप से कटे हुए दिखाई देते हैं वे नकारात्मक विचारों वाले होते हैं। इन्हें किसी भी कार्य में असफलता पहले नजर आती है।जिन लोगों के सिग्नेचर मध्यम आकार के अक्षर वाले, जैसी उनकी हैंड राइटिंग है, ठीक वैसे ही हस्ताक्षर हो तो व्यक्ति हर काम को बहुत ही अच्छे ढंग से करता है। वह हर काम में संतुलन बनाए रखता है। ये लोग दूसरों के सामने बनावटी स्वभाव नहीं रखते हैं। जैसे ये वास्तव में होते हैं ठीक वैसा ही खुद को प्रदर्शित करते हैं।
जो लोग अपने हस्ताक्षर को नीचे से ऊपर की ओर ले जाते हैं वे आशावादी होते हैं। निराशा का भाव उनके स्वभाव में नहीं होता है। ऐसे लोग भगवान में आस्थ रखने वाले भी होते हैं। इनका उद्देश्य जीवन में ऊपर की ओर बढऩा होता है। इस प्रकार हस्ताक्षर करने वाले व्यक्ति अन्य लोगों का प्रतिनिधित्व करने की इच्छा रखते हैं।
जिन लोगों के हस्ताक्षर ऊपर की नीचे की ओर जाते हैं वे नकारात्मक विचारों वाले हो सकते हैं। ऐस लोग किसी भी काम में असफलता की बात पहले सोचते हैं।

सिर्फ हस्ताक्षर देखिए और समझिए किसी भी स्त्री या पुरुष की गुप्त बातें

आप बहुत धन कमाते है और फिर भी बचत नहीं होती है तो अपने हस्ताक्षर के नीचे की ओर पूरी लाईन खीचें तथा उसके नीचे दो बिंदू बना दें, इन बिंदुओं को धन बढऩे के साथ-साथ बढ़ाते रहें। याद रखें अधिकतम छ: बिंदू लगाए जा सकते हैं।जो लोग हस्ताक्षर का पहला अक्षर बड़ा लिखते हैं वे विलक्षण प्रतिभा के धनी होते हैं। ऐसे लोग किसी भी कार्य को अपने ही अलग अंदाज से पूरा करते हैं। पहला अक्षर बड़ा बनाने के बाद अन्य अक्षर छोटे-छोटे और सुंदर दिखाई देते हों तो व्यक्ति धीरे-धीरे किसी खास मुकाम पर पहुंच जाता है। ऐसे लोगों को जीवन में सभी सुख-सुविधाएं प्राप्त हो जाती हैं।जो लोग बुरी तरह से, जल्दी-जल्दी और अस्पस्ट हस्ताक्षर करते हैं वे जीवन में कई प्रकार की परेशानियों का सामना करते हैं। ऐसे लोग सुखी जीवन नहीं जी पाते हैं। हालांकि ऐसे लोगों में कामयाब होने की चाहत बहुत अधिक होती है और इसके लिए वे श्रम भी करते हैं। ये लोग किसी को धोखा भी दे सकते हैं। इनका स्वभाव चतुर होता है इसी वजह से इन्हें कोई धोखा नहीं दे सकता।कुछ लोग अपने हस्ताक्षर को तोड़-मरोड़ कर या टुकड़े-टुकड़े में करते हैं, हस्ताक्षर के शब्द छोटे-छोटे और अस्पष्ट होते हैं जो कि आसानी से समझ नहीं आते हैं। ऐसे लोग सामान्यत: बहुत ही चालाक होते हैं। ये लोग अपने काम से जुड़े राज किसी के सामने जाहिर नहीं करते हैं। कभी-कभी ये लोग गलत रास्तों पर भी चल देते हैं और किसी को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं।जो लोग कलात्मक और आकर्षक हस्ताक्षर करते हैं वे रचनात्मक स्वभाव के होते हैं। उन्हें किसी भी कार्य को कलात्मक ढंग से करना पसंद होता है। ऐसे लोग किसी न किसी कार्य में हुनरमंद होते हैं। इन लोगों के काम करने का तरीका अन्य लोगों से एकदम अलग होता है। ऐसे हस्ताक्षर वाले लोग पेंटर या कोई कलाकार भी हो सकते हैं।कुछ लोग हस्ताक्षर के नीचे दो लाइन खींचते हैं। जो ऐसे सिग्नेचर करते हैं उनमें असुरक्षा की भावना अधिक होती है। ऐसे लोग किसी भी कार्य में सफलता को लेकर संशय में रहते हैं। खर्च करने में इन्हें काफी बुरा महसूस होता है अर्थात ये लोग कंजूस भी हो सकते हैं।                                    आगे दुसरे पेज पर 
 
 

Monday, December 9, 2013

मंगलवार को करें हनुमानजी के इन 9 उपायों में से कोई 1, मालामाल हो जाएंगे

सुबह-सुबह पीपल के कुछ पत्ते तोड़ लें और उन पत्तों चंदन या कुमकुम से श्रीराम नाम लिखें। इसके बाद इन पत्तों की एक माला बनाएं और हनुमानजी को अर्पित करें।
किसी भी हनुमान मंदिर जाएं और अपने साथ नारियल लेकर जाएं। मंदिर में नारियल को अपने सिर पर सात बार वार लें। इसके बाद यह नारियल हनुमानजी के सामने फोड़ दें। इस उपाय से आपकी सभी बाधाएं दूर हो जाएंगी।
हनुमानजी को सिंदूर और तेल अर्पित करें। जिस प्रकार विवाहित स्त्रियां अपने पति या स्वामी की लंबी उम्र के लिए मांग में सिंदूर लगाती हैं, ठीक उसी प्रकार हनुमानजी भी अपने स्वामी श्रीराम के लिए पूरे शरीर पर सिंदूर लगाते हैं। जो भी व्यक्ति हनुमानजी को सिंदूर अर्पित करता है उसकी सभी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं।
हनुमानजी के मंदिर में 1 नारियल पर स्वस्तिक बनाएं और हनुमानजी को अर्पित करें। हनुमान चालीसा का पाठ करें
हनुमानजी के सामने रात को चौमुखा दीपक लगाएं। यह एक बहुत ही छोटा लेकिन चमत्कारी उपाय है। ऐसा नियमित रूप से करने पर आपके घर-परिवार की सभी परेशानियां समाप्त हो जाती हैं।
किसी पीपल पेड़ को जल चढ़ाएं और सात परिक्रमा करें। इसके बाद पीपल के नीचे बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें।
श्रीरामचरिमानस की चौपाइयों का जप करें। ऐसा करने में बहुत ही जल्द हनुमानजी प्रसन्न हो जाएंगे और आपको मालामाल कर देंगे।श्रीराम रक्षा स्रोत का पाठ किसी हनुमान मंदिर में करेंगे तो बहुत ही जल्द चमत्कारी फल होने लगेंगे। या किसी भी हनुमान मंदिर में जाए और श्रीराम के मंत्रों का जप करें।